अभाविप द्वारा स्वनिर्मित राखी प्रतियोगिता का आयोजन – लखनऊ

राखी के त्यौहार के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखनऊ महानगर के द्वारा स्वनिर्मित राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है ।
प्रतियोगिता की संयोजक मुस्कान उपाध्याय एवं दीपिका यादव ने बताया कि इसके तहत छात्र व छात्राएं स्वयं राखी बनाकर उसका उपयोग रक्षाबंधन के दिन करेंगे,

उन्होंने बताया कि विद्यार्थी परिषद का उद्देश्य सदैव से एक सशक्त छात्र शक्ति का निर्माण करना है ऐसे आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थी परिषद विद्यार्थियों के अंदर छिपी प्रतिभा को मंच देने का कार्य करती है विद्यार्थियों द्वारा भेजे गए स्वनिर्मित राखी के चित्र सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किए जाएंगे जिससे कि अन्य विद्यार्थी भी इन से प्रेरणा प्राप्त कर सकें।
लखनऊ महानगर की अध्यक्षा डॉ नीतू सिंह ने बताया की विद्यार्थियों द्वारा भेजे गए स्वनिर्मित राखी के चित्र में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ऑनलाइन पुरस्कार भेजा जाएगा इसके साथ साथ सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट उपलब्ध कराया जाएगा।
लखनऊ महानगर की उपाध्यक्ष डॉ मंजुला उपाध्याय ने बताया कि विद्यार्थी परिषद रक्षाबंधन के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन कर रही है इसके तहत विद्यार्थी परिषद की छात्रा कार्यकर्ता पुलिसकर्मियों, सफाई कर्मचारी, भारतीय सेना के सैनिको आदि को रक्षा सूत्र बांधकर हमारी सुरक्षा करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करेंगे ।
इसके साथ साथ डिजिटल राखी के माध्यम से भी अपनी शुभकामनाएं भेजेंगी।