नौतनवां में चेयरमैन गुड्डु खान आज फिर गरीबों में राहत सामग्री पंहुचाकर कर रहे मदद।

नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष *गुड़डू खान* जनहित के कार्यो को करने में अग्रणी माने जाते है, लोग जब तक कुछ करने की सोचते है उसके पहले ही *गुड्डु खान* सबके सामने रिजेल्ट ही रख देते है इसी की देन है कि आज आमजन उन्हें सर आखों पर बिठाती है आपको बता दे कि *गुड्डु खान* ने इस लाकडाउन के समय मे जहॉ गरीबो तक भोजन की व्यवस्था करके पहुचाने का कार्य किया वही उन्होंने बेसहारा व गरीबो तक राशन भी पहुचाने का कार्य आज से प्रारम्भ कर दिया।
इस जनहित के कार्य को पूरा करने के लिए भीड़- भाड़ को छोड़ *गुड्डु खान* आज फिर से अकेले नौतनवा की सड़कों पर निकले और गरीब परिवारों के बीच पहुचकर चावल, आलू, प्याज,तेल, साबुन व नमक आदि का एक थैला बनाकर उनको सौंपा।
लाकडाउन को कवर करने निकले एक मीडिया कर्मी ने अकेले *गुड्डु खान* को घूमते देख उनके पीछे हो लिए और जब *गुड्डु खान* गरीब परिवार को राशन का थैला देने लगे तो उन्होंने तत्त्काल अपना कैमरा निकाल उस दृश्य को कैद कर लिया उसके बाद उनके पूछने पर *गुड्डु खान* ने बताया कि “ये जनहित का कार्य है और गरीबो तक राशन या भोजन आदि देना हर मुखिया का प्रमुख दायित्व होता है, जिसे मैं निभाने की कोशिश कर रहा हूँ